केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर मैं एक माह में दूसरी बार मृतक हाथी मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है वन विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन मंगाकर हाथी को दफना दिया गया बताया जाता है कि उसकी उम्र डेढ़ से 2 साल के बीच है यह घटना केंद्रीय तराई वन प्रभाग रुद्रपुर के अंतर्गतdudiyal khatta भाकडा रेंज मैं विगत सप्ताह मृतक हाथी मिला जिसकी सूचना वन विभाग ने अधिकारियों को दी वन अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए अभी डेढ़ महीना पहले ही 1 माह तक हाथी मरा पड़ा था जिसके दोनों दांत तस्कर काट के ले गए थे जबकि मामला शांति नहीं हुआ था कि एक और मामले में अधिकारियों की नींद उड़ा दी तस्करों के आपसी विवाद के चलते मामला खुल गया था इधर आना अफसर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे सूत्रों के मुताबिक हाथी डेढ़ से 2 साल का था उसके अभी दांत नहीं आए थे जिस पर अधिकारियों ने संतोष की सांस ली आनन-फानन में डीएफओ ए सी एफ आर ओ सहित वन कर्मियों ने ने जेपीजी मशीन मंगा कर खड्डे खोद कर हाथी को दफना दिया गया किसी को भनक तक नहीं लगी वन विभाग के कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए थे किसी भी मीडिया को इसकी जानकारी ना हो परंतु एक ग्रामीण ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को इसका रहस्य खुल दिया हमने कई बार अधिकारियों को इस संदर्भ में वार्ता का प्रयास किया परंतु उनके फोन नहीं उठे गौरतलब है कि दो माह में यह दूसरी घटना से वन कर्मी संदेह के घेरे में आ गए हैं गौरतलब है कि एक हाथी विगत माह एक मृत्यु हाथी कई माह तक जंगल में पड़ा रहा परंतु वन विभाग कर्मियों ने इसकी सुध तक नहीं ली जिस पर तस्करों ने दोनों दांत काट कर दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे आपसी विवाद के चलते मामला खुल गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि वन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं थी लगातार हो रही घटना से वन कर्मी भी संदेह के घेरे में हैं