शुक्रवार को गढ़वाल व कुमाऊं जंगल जल रहे हैं जंगलों में लगी आग घर तक पहुंच रही है जिससे काफी नुकसान हो रहा है घास के कई चट्टे भी जलकर स्वाह हो चुके हैं 1200 से अधिक जंगलों में आग लगी हुई है 4 लोग की मृत्यु हो चुकी है वन विभाग अभी भी लापरवाह बना हुआ है हल्द्वानी से लेकर नैनीताल के जंगल जलते रहे हरिपुर जमन सिंह चांदनी चौक गढ़वाल गांव के जंगल जलते रहे नैनीताल बेतालघाट से लेकर महेश खान तक के जंगल 10 करते रहे हालाकी दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए काफी कोशिश करते रहे देर रात तक पूरे क्षेत्र में जंगल कर धुआं का गुबार उठ उड़ता रहा जंगल की आग से पहाड़ी की हवा दूषित हो रही है जंगलों में हवा में कार्बन पीएम 2.5 ऑपरेशन चलाने वाले कारणों की मात्रा मार्च के मुकाबले बढ़ गई है इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 20 से 35 खराब हो चुका है मौसम विभाग मौसम 50 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर को सबसे अधिक समय तक हल्की प्रोग्राम जाती है भीमताल लगी आग को विधायक जी राम सिंह केड़ा भी आग बुझाते दिखाई दिए इस बार बारिश ना होने के कारण जंगलों में आग लगने से पेड़ जंगली जानवर को भारी क्षति हुई है नैनीताल वन प्रभाग के लीसा डिपो तक पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आज बुझा ली आज की घटना से कमाऊ के जंगल सुजुका के जल रहे हैं और तापमान में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है