आज आपको हम उस विधायक की दास्तान बताने जा रहे हैं अब तक के इतिहास में अद्भुत है और जनता का जो स्नेह प्यार उन्होंने हासिल किया है शायद ही किसी जनप्रतिनिधि ने हासिल किया हो आज हम उस शख्सियत की आपको बात बताने जा रहे हैं यदि कोई भी जनप्रतिनिधि जनता की इमानदारी शेर सेवा करें तो जनता उसको पलकों पर रखती है ऐसा ही हम आपको एक उदाहरण देने जा रहे हैं आपको हम आज जो एक विधायक के बारे में बताने जा रहे हैं आप दांतो तले उंगली दवा लेंगे बंगाल के खड़कपुर सदर विधानसभा क्षेत्र सरदार ज्ञान सिंह’ सोहन ‘पाल उर्फ चाचा जी 91 उम्र के हैं लगातार 10 बार विधायक क्षेत्र से हैं और 11वीं बार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं वह खड़गपुर सदर सीट से सिख समुदाय 10% भी नहीं होंगे नहीं पूरे क्षेत्र में इनको चाचा जी कहकर बुलाते हैं 19 सौ 69 से लगातार चुनाव जीते आ रहे हैं पिछला चुनाव 32000 वोटों से अधिक जीते इस बार उम्र के इस पड़ाव में चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन जनता और समर्थकों की जबरदस्त मांग तथा जिद के आगे झुक गए और 11 में विधायक के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं इससे पूर्व कई महत्वपूर्ण पदों पर बंगल विधानसभा के स्पीकर जेल परिवहन सहित कई बार कैबिनेट मंत्री मंत्री भी रह चुके हैं इतना लंबा राजनीतिक जीवन होने के बावजूद एक रुपए की हेराफेरी अकाउंट पर आरोप नहीं लगा है विपक्ष भी इनकी ईमानदार व्यवहार की छवि के कायल है विपक्षी मानता है इनसे चुनाव जीतना मुश्किल नहीं नामुमकिन है क्योंकि चाचा जी को जनता में जो लोग पीता है वह गजब की है यही कारण है कि लगातार 10 बार विधायक की सीट पर कायम है और जनता की अभूतपूर्व मांग पर 11वीं व विधायक के लिए अब चुनाव मैदान में आ रहे हैं