उत्तराखंड में करो ना बढ़ता जा रहा है एक ही दिन में 500 मरीज मिले हैं देहरादून में 236 हरिद्वार में 149 नैनीताल में 49 पौड़ी में 14 पिथौरागढ़ में पांच रुद्रप्रयाग में दो तेरी में 11 व्यसनगर में 22 चंपावत उत्तरकाशी चमोली 11 बागेश्वर में चार अल्मोड़ा जिले में 5 नए करो ना कोई टाइम मिले हैं राज में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या एक लाख 911 हो गई है जिसमें 22 36 मरीजों का इलाज किया जा रहा है दो लोगों की मौत हो चुकी है राज में मृतकों का आंकड़ा 1719 पहुंच गया है अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में लॉकडाउन होना निश्चित है वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी सहित अन्य स्थानों पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं इसमें अधिकांश युवा वर्ग भी पीछे नहीं है