बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के भाषण सुनना महंगा पड़ा: पूरा गांव अग्नि के भेंट चढ़ा

खबर शेयर करें -

भिकियासैंण। विधानसभा उपचुनाव में ग्रामवासी बीजेपी व कांग्रेस के दोनों दलों के भाषण सुन रहे थे उधर दूसरी तरफ अग्निकांड होने से उनका गांव जलकर पूरा गांव अग्नि के भेंट चढ़ गया विवरण के मुताबिक मुख्यालय से आठ किमी0 दूर बरकिन्डा गांव में विगत दिवश जंगल की तरफ से अचानक आग आने से तीन मवेशी व 25 परिवारों के लगभग 60 लूटे घास आग के हवाले होने से राख हो गयी। सूचना मिलते ही तहसीलदार निशा रानी, राजस्व उपनिरीक्षक मानिला राजेन्द्र प्रसाद घटना स्थल पर जा कर मौका मुवायना किया। उन्होने बताया कि गांव के ही पास से लगे जंगल से तेज हवाओं के चलते आग गाँव में पहुँच गयी, जिससे राम सिंह पुत्र शेर सिंह निवाशी बरकिन्डा की एक दुधारू भैंस तथा उन्ही के भाई बालम सिंह के दो भैंस के बच्चे (थोरियां) सांथ ही 25-परिवारों के लगभग -60 घास के लूटे आग की भैंट चढ़ गये। जिसकी लीखित सूचना पीड़ित परिवारों ने शासन -प्रशासन को भेज दी गयी है। ग्रामीणों के अनुसार आग गुलाड गधेरे की ओर से आई उसने गाव को दोनों आओर से घेर लिया व दो गोशाला मै आग लग गयी ग्रामीण काग्रेस व भाजपा की जनसभाओं में गये थे तहसीलदार निशा रानी ने स्थलीय निरीक्षण कर पशु चिकित्सक डा गणेश परिवार को पी एम करने हेतु निर्देश दिये डा गणेश परिहार ने पशुवों का पी एम किया बताया जाता है कि ग्रामवासी मैं नामांकन के बाद विशाल रैली तथा जनसभा थी ग्रामवासी दोनों दलों के नेताओं के भाषण सुनने के लिए गए हुए थे इधर अग्निकांड होने से लाखों रुपए का ग्राम वासियों का सामान जलकर राख हो गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad