हल्द्वानी कलावती कॉलोनी में हत्याकांड का पर्दाफाश; एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी ब्यूरो विगत दिनों हल्द्वानी की कलावती में हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है एसएसपी नैनीताल ने कलावती कालेानी चौराहे पर हुई हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल जेल भेज दिया है नैनीताल की तेजतर्रार लोकप्रिय एसएसपी प्रति प्रियदर्शिनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं बताया कि मल्ला गोरखपुर, नवाबी रोड, कालावती कालोनी गेट के पास, हल्द्वानी निवासी मीना सुयाल ने अपने पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी ने बताया कि विगत 26 मार्च को देर रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कलावती कालोनी चौराहे के पास एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा भगीरथ सुयाल निवासी मल्ला गोरखपुर, नवाबी रोड, कालावती कालोनी गेट के पास, हल्द्वानी की उनकी दुकान देव भूमि कैटरर्स व सर्विस स्टेशन के बाहर पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया गया जहां से उसे अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर डाॅक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसएसपी, एएसपी क्राईम/यातायात, एएसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ हल्द्वानी, कोतवाल हल्द्वानी, एसओजी प्रभारी व चैकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का मुआयना किया तथा घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान मौके पर पुलिस को एक लकड़ी की फन्टी का टूटा हुआ डंडेनुमा टुकड़ा प्राप्त हुआ जिस पर खून लगा था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया जिन्हें घटनास्थल के आस-पास व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग व घटनास्थल के आस-पास पूछताछ व संदिग्धों की जानकारी करने को कहा गया।

एसएसपी ने बताया पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि पवन पाल व राहुल धनेला निवासीगण हल्द्वानी का मृतक भगीरथ के साथ घटना के दिन विवाद हुआ था। जिस पर पुलिस द्वारा इस बिन्दु पर विवेचना करते हुए साक्ष्य जुटाये एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान सोमवार को कोतवाल हल्द्वानी मनोज रतूड़ी ने मुखबिर की सूचना पर भीमताल पुल, निकट एचएमटी फैक्ट्री, काठगोदाम के पास से अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राहुल धनेला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में होली के एक दिन 1 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा करने पर लोगों ने पुलिस पुलिस कप्तान को बधाई दी है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad