अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के नामांकन कि कल मंगलवार को अंतिम तारीख है दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की आज तक घोषणा नहीं की है आस लगाए प्रत्याशियों की होली का रंग फीका पड़ गया है यदि प्रत्याशियों का घोषणा हो जाती तो आज प्रत्याशी जमकर अपने समर्थकों के साथ होली खेलते समर्थक भी उहापोह की स्थिति में हैं की टिकट मिलता है कि नहीं ? इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रीय पार्टियों ने नामांकन के लिए 24 घंटे शेष रह गए हैं और अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जबकि यह उपचुनाव होने वाला है कॉन्ग्रेस से दो नाम हाईकमान को भेजे गए हैं जबकि बीजेपी से दो नाम भेजे गए हैं आश्चर्य की बात यह है कि हाई कमांड अभी तक नामों का फाइनल नहीं कर पाई है उत्तराखंड वासी टिक टिक टिक लगाएं नामों की घोषणा की ओर देख रहे थे परंतु अभी तक घोषणा नहीं होने से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कन निसंदेह तेज हो ही गई हैं वहीं समर्थन भी मायूस हैं कई कार्यकर्ताओं का कहना था यदि नामों की घोषणा हो जाती तो आज जमकर होली खेलते इस का मजा और ही होता बरहाल कल दोनों पार्टियों के नाम की घोषणा हो जाएगी और कल दोनों प्रत्याशियों के नाम का नामांकन भी हो जाएगा सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से स्वर्गीय विधायक जीना के बड़े भाई को टिकट मिलना तय है कांग्रेस से पूर्व विधायक रणजीत सिंह के पुत्र ब्लाक प्रमुख को टिकट मिलने की पूर्ण संभावना है बरहाल आज होली में नेता मस्त हैं कल या आज देर रात नामों की घोषणा हो सकती है