कुमाऊं मंडल के पत्रकार होंगे एकजुट
कुमायूं पत्रकार इतिहास में बहुत बड़ा सम्मेलन करने जा रहा है जिसमें लघु एवं मध्यम समाचार पत्र तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार सम्मिलित होंगे। इसमें वरिष्ठ पत्रकारों को ना केवल सम्मानित किया जाएगा बल्कि उनके सुझावों पर भी प्रमुखता से गौर किया जाएगा । सम्मेलन की रूपरेखा के लिए आगामी अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हल्द्वानी में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है मई के प्रथम सप्ताह में विशाल सम्मेलन होगा , जो अब तक के इतिहास में कुमाऊ का सबसे बड़ा ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। इसमें महत्वपूर्ण बात यह होगी कि कुमायूं के वरिष्ठ पत्रकार सप्ताहिक, लघु समाचार पत्र तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार सम्मिलित होंगे , खास बात यह होगी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अन्य पदाधिकारी नहीं होंगे पत्रकारों के मुख्य सेवक, सहायक सेवक आदि होंगे । चुनाव हर वर्ष होगा परंतु किसी भी समाचार पत्र में कोई भी खबर नहीं दी जाएगी केवल पत्रकारों के वेबसाइट व्हाट्सएप पोर्टल पर ही सबकुछ सूचना दी जाएगी।
ग्रुप में कोई भी पोस्टर बैनर इत्यादि नहीं लगा जाएंगे । यह अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा निर्णायक मिलन होगा । वरिष्ठ पत्रकार ही मुख्य अतिथि होंगे, पत्रकारों की समस्या के प्रस्ताव के पश्चात मुख्यमंत्री से मिलकर उनका समाधान करवाया जाएगा ,सभी लघु व मान्यता प्राप्त पत्रकारों से आवाहन किया जाएगा कि वह किसी भी संगठन से क्यों ना हो, फिर भी वह अपनी लड़ाई के लिये एक झंडे के तले आने का प्रयास करे। हर वर्ष सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्रों में ही कराया जाएगा।
कुमाऊं स्तर पर बहुत जल्दी लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के संपादक, प्रकाशकों की एक बैठक हल्द्वानी में होने जा रही है। इस बैठक में प्रमुख समस्याओं को लेकर चिंतन-मंथन होगा, ऐसा निर्णय पर्वत प्रेरणा के प्रधान संपादक सुरेश पाठक, देवभूमि माया के संपादक अशोक गुलाटी, तथा नंदा टाइम्स के संपादक राजेन्द्र गड़िया ने संयुक्त रूप से रखा है। प्रारंभ में कुमाऊं मंडल स्तर फिर पूरे प्रदेश में मौझोले समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के प्रकाशक सम्पादक एकजुट होकर अपनी लडाई स्वयं लड़ने के लिए एकजुट होंगे।