नैनीताल ब्यूरो एक युवती ने आज सेल्फी खींची उसके बाद क्या हुआ बाप रे बाप आप भी पढ़ें आज के समय में मोबाइल सबके पास होता है और हम लोग अपनी खूबसूरत पलों को याद करने के लिए अक्सर कहीं पर भी जाते हैं यादों को मोबाइल में कैद कर लेते हैं सेल्फी का एक फैशन बनता जा रहा है इसमें कई बार अप्रिय घटना घट चुकी है परंतु युवा पीढ़ी बेखौफ होकर सेल्फी लेती है और कई बार थोड़ी सी चूक से दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है सेल्फी उस स्थान से लेते हैं जहां जानलेवा स्थान होता है वहां सेल्फी जरूर खींचते हैं।लेकिन कभी-कभी फोटो खींचना या फिर सेल्फी लेना घातक भी हो सकता है। ऐसी एक घटना सेल्फी लेते-लेते एक युवती खाई में जा गिरी। घटना विगत बृहस्पतिवार को निकटवर्ती भूमियाधार ग्राम सभा के अंतर्गत भवाली-नैनीताल मार्ग पर सेल्फी प्वाइंट के पास एक लड़की फोटो खिंचवाते समय नीचे खाई में गिर गई। उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया तल्लीताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को खाई से सड़क पर निकाला और उपचार के लिए निकटतम भवाली स्वास्थ्य केंद्र भेजा। लड़की को काफी चोटें आई थीं। उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे हल्द्वानी भेज दिया गया।
बताया गया कि खाई में गिरी लड़की की पहचान 20 वर्षीय मेघा आर्य पुत्री मदनलाल निवासी काशीपुर के रूप में हुई। वह अपनी दो सहेलियों के साथ राजपुरा नैनीताल में अपने मामा के घर आई थी। आज अपने मौसेरे भाई दीपक आर्य पुत्र मोहन लाल निवासी तल्ला कृष्णापुर व उसके दो मित्रों के साथ सातताल घूमने गई थी। वापसी के समय भूमियाधर सेल्फी पॉइंट पर फोटो खींच रहे थे तभी अचानक पैर फिसलने से मेघा आर्या नीचे खाई में गिर गई। उसे ग्रामीणों की मदद से ऊपर निकाला गया व उपचार हेतु भिजवाया गया, जहां से उसे उपचार हेतु हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई अकसर नई युवा पीढ़ी सेल्फी लेतेेेेेेेेेे समय ध्यान नहीं रखते हैं कि आगे पीछे खाई है कि नहीं जरा सी चूक से जान जा सकती है