…आखिर खबर पर लगी मोहर! दूसरा हाथी का दांत बरामद

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर ब्यूरो रुद्रपुर पीपल पड़ाव रेंज के अंतर्गत विगत 2 माह से पड़ा मृतक हाथी के दांत चार तस्करों ने काट कर निकाल दिए थे आपसी लेनदेन के विवाद होने पर एक तस्कर ने पुलिस को सूचना कर दी थी पुलिस ने एक दांत सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया था परंतु दूसरा हाथी का दांत बरामद नहीं हुआ था जिस पर आला अफसरों ने कड़े निर्देश देकर हाथी के दांत बरामद करने के आदेश दिए थे आज s.d.f. पुलिस ने आखिर तस्करों सहित हाथी के दांत को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है देवभूमि माया ने आपको परसों ही खबर में बता दिया था कि एच डी एफ पुलिस युद्ध स्तरीय प्रयास कर रही है दूसरा दांत भी बरामद हो जाएगा हमने आपको यह भी बताया था पोस्टमार्टम में यह पुष्टि हो गई कि मृत्यु हाथी एक माह पूर्व मरा था वन विभाग की लापरवाही का आलम यह था कि 2 माह से पीपल पड़ाव रेंज में हाथी मरा हुआ था और वन विभाग ने सुध तक नहीं ली थी वन विभाग नेम कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर कार्रवाई कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली थी केरुद्रपुर के अंतर्गत सटीएफ ने हाथी दांत की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11 किलो के करीब एक हाथी दांत बरामद भी मिला है। तस्करी में इस्तेमाल किये जाने कार को भी जब्ज कर लिया गया है। यह तस्कर वन्यु जीव जन्तुओ की तस्करी यह पड़ोसी राज्यों और नेपाल में किया करते थे। यदि तस्कर आपस में लेनदेन में झगड़ा ना होता तो यह मामले का पर्दाफाश ही नहीं होता
स्मरणीय है 17 मार्च को एसटीएफ द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास एक हाथी दांत लगभग 8 किलो वजन का बरामद किया था। साथ ही उनकी निशानदेही पर वन विभाग द्वारा हाथी दांत का शव पीपल पड़ाव के जंगल से बरामद किया गया था। लेकिन वन विभाग को हाथी का दूसरा दांत बरामद नहीं हुआ था जिसके बाद एसटीएफ और वन विभाग की टीम हाथी का दूसरा दांत बरामद करने के लिए लगी हुई थी।
बुधवार को एसटीएफ को दूसरे हाथी दांत की सुराग मिला और पता चला कि तस्कर उसे बेचने के लिए रूद्रपुर किसी पार्टी के साथ डील करने वाले है। जिस पर एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर स्थित रामपुर रोड से करनैल सिंह उर्फ काली निवासी ग्राम झगड़ पुरी, थाना गदरपुर, राजकुमार निवासी ग्राम असमत गंज सरगन खेड़ा, थाना अजीब नगर, जिला रामपुर, यूपी, रविंद्र सिंह उर्फ लव गुरु निवासी आरसन पाटसन, थाना स्वार, जिला रामपुर और किशन सिंह निवासी बिंदुखत्ता, थाना लाल कुआं को लगभग 11 किलो वजन के एक हाथी दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही टीम ने हाथी दांत की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया है। वही पकड़े गये चारो आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ के प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि यह चारो तस्कर हाथी दांत पढ़किया पीपल पड़ाव के जंगल से लाये थे। जोकि करीब करीब डेढ़ माह पुराना है। बताया कि हाथी दांत के संबंध में तस्करो से विस्तृत पूछताछ की जा री है। जिसके बाद अन्य मामले में कुछ खुलासा हो सकता है। टीम में एसटीएफ, कुमाऊं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, का. गुरवन्त सिंह, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, दुर्गा सिंह पापड़ा, गोविंद सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, प्रमोद रौतेला, मनमोहन सिंह, संजय कुमार, नवीन कुमार, सुरेंद्र कनवाल और वन विभाग टीम से वन क्षेत्राधिकारी, रूपनारायण गौतम, वन दरोगा कैलाश तिवारी व दिनेश शाही, वन आरक्षी मोहम्मद ताहिर व सुरेंद्र सिंह शामिल थे। वहीं वन विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि यहांं से सैकड़ोंं पेड़ रोड कटके जा रहेे हैं और जानवरों की भी बलि जमकर हो रहीी है वन विभाग कान में तेल डाले बैठे हैं इसका प्रत्यक्ष भवन हाथी के दांत हैं अगर तस्कर आपस में नहींं लड़ते तो यह मामला कभी नहीं खुलता सूत्रों के मुताबिक मृत्यु हाथी कई महीनों से बीमार चल रहा था वन विभाग कर्मियोंं को जानकारी थी थीी परंतु आला अफसरों को उन्होंने अवगत नहीं करवाया आश्चर्य की बात यह हैै कि मृत्यु हाथी 2 माह तक जंगल में पड़ा रहा और इसकी सूचना आला अफसरों कोो नहीं दी गई इसमें वन विभाग कर्मी की भी मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है बरहाल तस्करों की लड़ाई हाथी का दांत बिकते बिकते रह गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad