चंपावत चार पुलिस अफसर को मिला वशिष्ट पुरस्कार

खबर शेयर करें -

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए जनपद चंपावत के 04 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है-

चंपावत ब्यूरो जनपद चम्पावत के 04 पुलिस अधिकारियों को मिला माननीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक

01- श्री अनुराग सिंह यादव, एसएचओ, कोतवाली पंचेश्वर- उत्कृष्ट सेवा पदक
02- उ0नि0 श्री दीवान सिंह ग्वाल थानाध्यक्ष मंच तामली – उत्कृष्ट सेवा पदक
03- मुख्य आरक्षी 20 ना0पु0 हिम्मत सिंह चौकी डांडा, थाना रीठा साहिब- अति उत्कृष्ट सेवा पदक
04- आरक्षी 293 ना0पु0 श्री सुरेन्द्र कुमार, थाना बनबसा – उत्कृष्ट सेवा पदक

     उक्त चारों अधिकारियों को अपनी ड्यूटीओं के दौरान निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्गत *निर्देशों /नियमों का पालन* करने, *पीड़ित व्यक्तियों की सहायता* करने, *अनुशासन* के उच्च स्तर को बनाए रखने, समाज के सभी वर्गों के प्रति *मानव अधिकारों* से संबंधित *नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप* कार्यवाही करने तथा *लोगों की समस्याओं का समाधान* करने, *गोपनीय सूचनाओं* से समय-समय से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने,  *सीमित साधनों* में अल्प समय में कार्यों को संपादित करने, कार्यों के संपादन में *आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति* का प्रयोग करने, *कानून व्यवस्था एवं राजकीय कार्यों* के संपादन में रुचि लेने तथा कार्यों के संपादन के प्रति उत्सुक रहने, *जनता के व्यक्तियों एवं फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार* करने तथा उनकी *समस्याओं का निराकरण* करने, कठिन परिस्थितियों में भी *प्रतिबद्धता  एवं टीम भावना* के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, *दक्षता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता* के साथ दिए गए निर्देशों का निर्वहन करने आदि हेतु उक्त पदक प्रदान किया गया।
    


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad