देहरादून विशेष संवाददाता राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बड़े फैसलों को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे थे परंतु इन दिनों सीएम अपने बयानों को लेकर भी खबरों में बने हुए है। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालते उन्हें हफ्ता भर ही हुआ है लेकिन एक के बाद विवादित बयानों को लेकर आलोचना से घिरे हुए हैं।
इस बीच बड़ी खबर मिली है, CM तीरथ ने इस पर मांफी मांग ली है। उनका कहना है कि उनका ये बयान संस्कारों के परिपेक्ष्य में था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है तो वह पहनें। उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में ये बात कही।
स्मरणीय है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के महिलाओं के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर टिप्पणी की थी। इस दौरान अपना एक अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार वो प्लेन से कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने एक महिला को फटी हुई जींस पहने देखा, उसके साथ दो बच्चे भी थे। महिला एनजीओ चलाती थी, जबकि उनके पति जेएनयू में प्रफेसर थे। रावत ने कहा कि ऐसी महिलाओं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी। बरहाल मुख्यमंत्री के माफी मांगने से चला रहा विवाद अब समाप्त हो जाएगा