हल्द्वानी विशेष संवाददाता भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक अराजकता के चार वर्ष पूर्ण होने पर #आमआदमीपार्टी द्वारा आज नैनीताल जिला सहित प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में काला दिवस मनाया गया और जनगीतों एवम पदयात्राओं के माध्यम से प्रदर्शन कर हल्द्वानी में उत्तराखंड आप पार्टी के उपाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया इससे पूर्व जुलूस आप कार्यालय से कालाढूंगी कालू सिद्ध मंदिर में संपन्न हुआ कई वक्ताओं ने भा जा पा के 4 साल को काला वर्ष बताया वक्ताओं ने कहा भाजपा सरकार पूरी तरह से राज्य में फेल होो चुकी है आप पार्टी के सत्ता पर आने पर दिल्ली के तर्ज्ज पर यहां उत्तराखंड में योजना चलाई जाएंगी हर घर में मुफ्त पानी व बिजली मुफ्त तथा शिक्षाा में हर गरीब के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी वक्ताओं ने कहा त्रिवेंद्र सरकार को हटाना यह सिद्ध हो गया है कि राज्य में भ्रष्टाचार तथा कहींं भी विकास कार्य नहीं हुए सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार के अलावा सुमित टिकू जिलाा अध्यक्ष संतोष तथा वीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित दर्जनों वक्ताओंं ने सभा कोो संबोधित किया