रूद्रपुर 16 मार्च, मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियों काॅन्फ्रन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों व मुख्य चिकत्साधिकारियों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन से सम्बन्धित आवश्यक समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि कोविड-19 हम सभी के लिये एक चुनौती है जिससे हमे सर्तक रहकर आगे बढना है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने पूरे देशवासियों की चिंता करते हुये देश मेें लाॅकडाउन लगाया ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। जिसमे अन्य देशो के सापेक्ष भारत काफी हद तक सफल रहा। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान डाक्टर, आशा वर्कर एवं फ्रन्टलाईन वर्करो ने सेवा भाव से काम किया है। उन्होने कहा कि सभी सीएचसी व पीएचसी सहित न्याय पंचायत स्तर पर तेजी से टीकाकरण किया जाये ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोग टीका लगावा सकें। उन्होने कहा कि टीकारण के सम्बन्ध में अपील वीडियों, सोशल मीडिया, एवं समाचार पत्रों के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को टीकारण के प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो व वैक्सीनेशन की जानकारी मा0 मुख्यमंत्री को दी। उन्होने कहा कि जनपद में कोविड-19 के वर्तमान में 27 मामले है जिसमे 02 मरीजो को जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है जिनका ईलाज चल रहा है शेष लोगों को होम आसोलेशन में रखा गया है। उन्होने बताया कि आम लोगों के सुविधा के लिये वैक्सीनेशन केन्द्र और बढाये जा रहे। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं के माध्यम से वैक्शीन लगा रहे लोगों की अपील से सम्बन्धित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एएसपी मिथलेश सिंह, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 मनु खन्ना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित