सोमवार का पंचांग

खबर शेयर करें -

~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक 08 मार्च 2021
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2077
शक संवत – 1942
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – माघ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी शाम 03:44 तक तत्पश्चात एकादशी
नक्षत्र – पूर्वाषाढा रात्रि 08:40 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
योग – व्यतिपात दोपहर 01:51 तक तत्पश्चात वरीयान्
राहुकाल – सुबह 08:22 से सुबह 09:51 तक
सूर्योदय – 06:54
सूर्यास्त – 18:44
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – विश्व महिला दिवस
💥 *विशेष –
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 एकादशी व्रत के लाभ 🌷
08 मार्च 2021 सोमवार को शाम 03:45 से 09 मार्च, मंगलवार को शाम 03:02 तक एकादशी है ।
💥 विशेष – 09 मार्च, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
🙏🏻 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।
🙏🏻 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
🙏🏻 जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
🙏🏻 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
🙏🏻 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
🙏🏻 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
🙏🏻 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 एकादशी के दिन करने योग्य 🌷
🙏🏻 एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ..विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला अपने गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 एकादशी के दिन ये सावधानी रहे 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..
🙏🏻 *-
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 महाशिवरात्रि – भाग्य की रेखा बदलने हेतु ( युवा विशेष)
जिनकी उम्र 15 से 45 साल के अन्दर है..उनको अगर कोई बीमारी नहीं है…शुगर नहीं है… हो सके तो हिम्मत दिखाकर … सुबह के सूर्योदय से लेकर अगले दिन के सूर्योदय तक पानी भी न पिए… भाग्य की रेखा न बदले तो मुझे कहना …महा शिवरात्रि के सूर्योदय से अगले दिन के सूर्योदय तक निर्जला उपवास | जो ज्यादा दुबले -पतले हो वे ये न करें | जो बराबर ठीकठाक हो वे जरुर करें … बहुत फायदा होगा..युवान भाई-बहनों को तो मैं आग्रहपूर्वक कहूंगा कि महाशिवरात्रि के दिन निर्जला उपवास जरुर करें और रात को फिर सो मत जाओ ..रात को २-३-४ बजे तक जगकर जप करें | युवा भाई-बहनें खास हिम्‍मत करें और जप करो तो पूर्व और उत्तर के बीच ..ईशान कोण पड़ता है..उधर मुंह कर के जप करना |
🙏🏻 और एक माला महामृत्युंजय मंत्र की अपने गुरुदेव को दक्षिणा दो रात को १२ बजे ..१२:३० बजे ..१ बजे जब भी करना चाहो तब करना जरूर | ये पवित्र तिथि के दिन अपना भजन ..भक्ति बढ़ाने के दिन है | इसका जरुर फायदा उठाये |
💥 विशेष – 11 मार्च 2021 गुरुवार को महाशिवरात्रि है ।
पंचक
🙏🏻 *- 11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक
7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021
विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021
आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021

24 फरवरी: प्रदोष व्रत

10 मार्च: प्रदोष व्रत

26 मार्च: प्रदोष व्रत

माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार
फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार

फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.
मार्च 2021 में नई दुकान, एवं कार्यालय शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त

13 मार्च, (शनिवार)

16.41 AM से 18.26 PM

18 मार्च, (गुरुवार)

06.58 AM से 09.51 AM

18 मार्च, (गुरुवार)

11.47 AM से 18.39 PM

मेष
 आज का दिन आपका पूरे परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने का होगा, जिससे आपका यश भी बढ़ेगा। दिन आज आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपके सामने आज ढेर सारी जिम्मेदारियां खड़ी होंगी। आपको यह सोचना होगा कि किसको पहले पूरा करें और किसको बाद में। इसलिए आज आप थोड़ा मानसिक तनाव महसूस करेंगे। आपके पारिवारिक बिजनेस को आज एक नई जान मिलेगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति के लिए आज मेहनत करते नजर आएंगे। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने में बिताएंगे।
वृष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अनुकूल नहीं है, इसमे आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा, इसलिए सोच समझकर ही कार्य करें। आज आप अपना दिन का काम जल्दी खत्म करके शाम का कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने की सोचेंगे। पारिवारिक जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है। ससुराल पक्ष से धन लाभ की स्थिति बन रही है। विद्यार्थियों को आज अपनी मेहनत का भरपूर फल मिलेगा
मिथुन
आज का दिन आपको बौद्धिक व व्यवसाय क्षेत्र में सफलता दिलाएगा। संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आप का मनोबल और बढ़ेगा। परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता हो सकती है। कुछ पुराने मित्रों के मिलने से आज मन में हर्ष की भावना रहेगी।
कर्क
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। संतान के विवाह में जो अडचने खड़ी थी, वह आज समाप्त होगी, जिससे आप अपने मन में सुकून का भाव महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए अपने गुरुजनों का सहारा लेना पड़ेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। व्यापार में आ रही अडचने अब समाप्त होगी, जिससे,आपका व्यापार तेजी पकड़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
सिंह
आज आपकी नौकरी व आप के कार्यकाल में कुछ विरोधी फिर से सर उठा सकते हैं। आपको ध्यान देना होगा। आपको उनके षड्यंत्रो में नहीं पड़ना है, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। पारिवारिक रिश्तो में बहुत लंबे समय से चली आ रही कटुता आपसी समझौते से समाप्त होगी, जो लोग रोजगार के क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए आज अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। अपने कार्यकाल व व्यवसाय में आज आप अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए सिरदर्द बने रहेंगे, इसलिए वह आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, जिससे मन में हर्ष की भावना रहेगी। विद्यार्थियों को आज थोड़ी भागदौड़ करनी होगी।
तुला
आज का दिन आपका अधिक मेहनत व भागदौड़ का रहेगा। अत्यधिक श्रम करने पर भी आय कम और व्यय अधिक होगा, जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। गुप्त शत्रु आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। व्यर्थ की भागदौड़ व पारिवारिक अशांति विशेष रूप से रहेगी, लेकिन शाम के समय इसमें कुछ राहत मिलती दिख रही है। संतान की ओर से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप अपनी बात आज दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे, तो आने वाले दिनों में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता पड़ेगी। भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे। कोई महत्वपूर्ण व्यवस्था व अनुबंध आज आपके पक्ष में फाइनल हो सकता है। आज शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे सदस्यों के साथ मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
धनु
आज आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसका आपको भरपूर ध्यान देना होगा। मित्रों से धन लाभ होने के भरपूर योग बन रहे हैं। घर में धन-धान्य में वृद्धि होगी। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किस मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आज कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं, जो आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकता है। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता हो सकती है।
मकर
आज आपको कुछ वृद्धजनों का साथ मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। उच्च अधिकारियों की कृपा से आपका भूमि व जमीन जायदाद से संबंधित मामला आज समाप्त होगा, लेकिन आपको अपने कार्यकाल में अपने रुके हुए कार्यों को समय से पूर्ण करना होगा, नहीं तो वह आपकी मुश्किल बढा सकते हैं। आज शाम के समय आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए उन्नति दायक रहेगा। किसी वृद्ध महिला का आशीर्वाद मिलने से आप के कार्यकाल में आपको उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। भाई बंधुओं से मतभेद और क्रोध हो सकता है, इसलिए ध्यान रखें और अपनी वाणी पर संयम रखें। आज आपको कहीं से कमाया हुआ धन मिलने के भरपुर योग बन रहे हैं, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे। धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ता दिख रहा है।
मीन
यदि आप अपने व्यवसाय में और अधिक धन लगाने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आने वाले समय में अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। आज पूरे दिन आपको आए के नए नए स्त्रोत सामने आएंगे। विरोधियों से सावधान रहना होगा। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हो, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं पिकनिक पर या घूमने-फिरने जा सकते हैं।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

शुभ दिनांक : 8 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad