नैनीताल कप्तान साहिबा शाम होते ही काठगोदाम से जूली कोर्ट नैनीताल मार्ग हर शाम होते ही वाहन चलाने में हाथ कांपने लगते है सही सलामत घर पहुंचेंगे कि नहीं क्योंकि सड़कों पर मौत नाच रही होती है कब यमदूत आपको अपने साथ ले जाए यह वास्तविकता है शाम होते ही शराबियों का सर बोलकर नशा होता है काठगोदाम से लेकर नैनीताल मार्ग पर हर खोमचे वालों को पुलिस ने खुलेआम शराब पीने पिलाने की पूरी छूट दे रखी है नशा चढ़ते ही सड़क रिले रेस शुरू हो जाती है कप्तान साहब आप प्राइवेट वाहन में बिना किसी तामझाम के खासकर शनिवार रविवार सोमवार को आप निकले तो आप दंग रह जाएंगी लगता है मानो सड़क पर यातायात नहीं शराबियों का रेला अंधाधुन वाहनों रिले रेस आपको कब उड़ा दे कह नहीं सकते अगर आप किसी को कुछ ठोकेंगे वह लड़ने मरने के लिए शराबियों की फौज तैयार रहती है पुलिस की मिलीभगत से जूली कोर्ट मार्ग तक जमकर शराब पिलाई जाती है इससे मोटी रकम पुलिस वसूलते हैं इसके बदले उन्हें शराब पीने पिलाने की पूरी छूट दी जाती है यही कारण है शाम होते ही हर खोमचे में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है विगत दिनों एक काली कार में वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी को कुचलने का प्रयास किया इसके सूचना ज्योलीकोट पुलिस को दी गई परंतु उन्होंने इस पर कोई गंभीरता से नहीं किया गया जबकि कुछ ही देर में वह कार सीसी कैमरे में दिखाई दे रही है पुलिस ने मोटी रकम लेकर उस काली कार को छोड़ दिया गया आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होना आम बात हो गई है पुलिस खानापूर्ति के लिए कभी कभार छापामारी करती है और इससे पूर्व अपने आकाओं को सूचित कर देती है लोगों का आरोप है शाम को नैनीताल आने जाने के लिए डर लगने लगा है कहीं कब दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए नई कप्तान साहिबा से बहुत उम्मीद है कि वह प्राइवेट वाहन से इस का दौरा करें दौरे में आप मैं दंग रह जाएंगी ना पुलिस का खौफ ना कानून का खौफ लग रहा है मानो चारों तरफ गुंडाराज समाया हुआ है कई जागरूक नागरिकों का कहना है आपसे बहुत उम्मीदें हैं कृपया इसको गंभीरता से लेंगी पर्यटन नगरी की निरंतर हो रही खराब छवि को गंभीरता से लेंगी