अशोक गुलाटी की खास रिपोर्ट आखिर वही हुआ जो विगत 4 साल से राजनीतिक ड्रामा चल रहा था 4 साल तक यही कायस लगाते रहे रहे अबकी बार त्रिवेंद्र सिंह सरकार गई परंतु कर 4 सालों आराम से सरकार चलती रही परंतु शनिवार को जो घटनाक्रम घटा राजनीतिक पंडितों को लगा लगा अबकी बार त्रिवेंद्र सरकार गई 7 घंटे तक देहरादून एवं गैरसैण गहमागहमी रही मजे की बात यह है डिजाइनर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री की दौड़ में 4 नाम भी उछाल दिए राष्ट्रीय मीडिया मीडिया प्रभारी एवं राज सभा सदस्य दूसरा नाम श्री निशंक तीसरा सतपाल महाराज सतपाल चौथा अजय भट्ट इत्यादि नाम थे उनके समर्थक विधायक गैरसैण से देहरादून को दौड़ लगा दी मजे की बात यह है कि 30 विधायक शाम तक देहरादून पहुंच गए उसमें कई मंत्री भी सम्मिलित थे आखिर जब साय बैठक खत्म होने के पश्चात 6:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को ब्रीफ किया आगामी 18 मार्च को सरकार के 4 साल पूरे होने पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने के लिए कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी 7 घंटे तक चले इस राजनीतिक ड्रामा का टाय टाय फिश हो गया एक बार फिर जबरदस्त बाजी श्री रावत जी बाजी मार गए शाम तक गैरसैण से 30 विधायक देहरादून पहुंच गए मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मिले सीएम ने बैठक कर आगामी 18 मार्च को सरकार के 4 साल के कार्यकाल को जोर शोर से मनाने का निर्णय लिया गया तत्पश्चात विधायकों के साथ बैठकर चाय नाश्ता किया 7 घंटे तक चले एपिसोड शाम को जब बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा प्रेस को ब्रीफ किया गया मामले खत्म हुआ राजनीतिक हलचल पर विराम लग गया आज दिन भर राजनीतिक गहमागहमी बनी रही भाजपा के नेताओं का कहना था मुख्यमंत्री बदलना मीडिया की सोच थी ऐसा कुछ भी नहीं था