जहां शेर भी मां के चौखट पर माथा टेकने आता था आज भी बाघ माथा टेकने आता है कई बार सीसी कैमरे में भी कैद हो चुका है यह स्थान है रानीखेत से 10 किलोमीटर दूर चौपटिया मार्ग पर स्थित मां झूला देवी का मंदिर है कई वर्षों से जंगल का राजा शेर माता के मंदिर की चौखट में माथा टेकने आता था समय के साथ शेर की संख्या तो खत्म हो गई है अब बाघ मां के दरबार चौखट में माथा टेकने आता है जिसको कई बार सीसी कैमरे में भी कैद हो चुका है आप जब कभी रानीखेत पर्यटक नगरी में घूमने जाएं आप मां के दरबार में दर्शन जरूर करें यहां हर मुराद पूरी होती है मुराद पूरी होने पर घंटियां चढ़ाई जाती हैं और यहां लाखों अनगिनत घंटियां टंगी हुई है श्रद्धालु की मन्नत पुरी होने पर घंटी चढ़ाई जाती है मां की स्थापना के पीछे भी कई रोचक किस्से हैं आपको हम अगले पार्ट में बताएंगे