- पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
- सड़क को चौड़ा करने की कर रहे मांग
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक सड़क को चौड़ा करने के लिए पिछले 87 दिन से लोग आंदोलन कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की. जब ग्रामीण बड़ी संख्या में गैरसैंण पहुंचे, तो पुलिस ने उनको रास्ते में रोक दिया. इस पर प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झड़प शुरू हो गई. हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया, साथ ही पानी की तेज बौछार का भी सहारा लिया. इस पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने पत्थर और पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. ग्रामीण को कहना है कि मित्र पुलिस द्वारा जिस तरह बर्बरता पूर्ण लाठियां बरसाई मानो हम अपराधी हों ? अपना अधिकार मांगना जुर्म है हैंभाजपा सरकार को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा