गैरसैंण विशेष संवाददाता सोमवार को हुए प्रदर्शनकारियों के ऊपर व्हाट्र पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हरदेश के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर शांतिपूर्ण ढंग से घाट सड़क को डेढ़ लेन किये जाने की मांग हेतु प्रदर्शन कर पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया वक्ताओं ने कहा कि
जनपद चमोली के अंतर्गत नन्दप्रयाग-घाट क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण विगत कई वर्षों से नन्दप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन/चौड़ीकरण किये जाने मांग करते आ रहे है जिस पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दो बार उक्त मोटर मार्ग को डेढ़ लेन/ चौड़ीकरण किये जाने की घोषणा करी गई परन्तु उक्त मार्ग के चौड़ीकरण हेतु आज तक कोई भी कार्यवाही सरकार द्वारा नहीं की गई है, जिससे क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय ग्रामीण हजारों की संख्या में एकत्रित होकर वार्ता/शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा भवन आ रहे थे, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित थी। सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा उक्त प्रदर्शनकारियों को दीवालीखाल में ही रोक दिया गया तथा पहले उन पर पानी की बौछार की गई तत्पश्चात लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई महिलाएं और पुरुष घायल हुए। सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से क्षेत्रीय ग्रामीणों में अत्यन्त रोष व्याप्त है, एक तरफ तो सरकार आये दिन मातृशक्ति को बढ़ावा देने की बात करती है दूसरी तरफ मातृशक्ति के ऊपर इस प्रकार की ब्बरतापूर्ण कार्यवाही कर देवभूमि को कलंकित कर रही है, जो कि घोर निन्दनीय है।
प्रकरण नन्दप्रयाग-घाट क्षेत्र की जनता के हितों से जुड़ा हुआ तथा अत्यन्त लोक महत्व का एवं तात्कालिक है।
अतः इस तात्कालिक एवं अविलम्बनीय लोक महत्व की सूचना पर नियम- 58 के अन्र्तगत सदन की सम्पूर्ण कार्यवाही स्थगित कर चर्चा की मांग करते हैं। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित सभी 11 विधायक उपस्थित थे