आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य द्वारा भवाली गांव में चलाया गया जनसंपर्क अभियान।
2022 के विधान सभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों द्वारा गावों और बूथों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य द्वारा भवाली गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसके चलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य को ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं गिनाई।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों पर गड्डे बने हुए है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पानी की समस्या से ग्रामीण अत्यधिक परेशान हैं। मंहगाई से सभी परेशान हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है।
जिसके चलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दिन प्रतिदिन गैस के दामों में बढ़ोतरी कर रही है युवा बेरोजगार है महंगाई इतनी बड़ा दी है कि आम जनता की कमर टूट गई है। आम बजट में घर चलाना आम जनता के बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं गावों की हालत अत्यंत दयनीय है सड़कों में गड्डे बने है गावों में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान है लेकिन सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा इन सब का जवाब जनता आगामी विधान सभा चुनावों में देगी। साथ ही कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त होकर कई ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य, ललित मोहन आर्य, जीवन सिंह, रमेश आर्य, आनन्द सिंह रजवार, दिनेश चन्द्र आर्य, योगेश कुमार, बिनोद कुमार, तारा चन्द, सुन्दर आर्य, राकेश सिंह बिष्ट, दीपा आर्या, नीमा बिष्ट, पार्वती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।