जबलपुर में एक गरीब मजदूर रातों-रात लखपति बन गया हुआ पन्रो की नगरी पन्ना में एक गरीब मजदूर की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उसे कृष्ण कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान से 14.09 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला. इस हीरे की अनुमानित कीमत 70 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. मजदूर ने अपने 7 साथियों के साथ खदान लगाकर दिन-रात मेहनत की और धरती ने सातों गरीब मजदूरों को बेशकीमती रत्न देकर उनकी किस्मत ही बदल दी.
पन्ना जिला की रत्नगर्भा धरती इन दिनों बेशकीमती हीरे उगल रही है. बीते 3 दिन में 3 हीरे मिल चुके हैं. सोमवार को एक मजदूर को एक साथ 2 हीरे मिले थे और बुधवार को भी एक और गरीब मजदूर को बेशकीमती 14.9 कैरेट का हीरा मिला.