एक जज साहब को एक अपराध में आरोपी कि वाहन से घूमना महंगा पड़ा उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट कोर्ट नेअल्मोड़ा के सिविल जज सीनियर डिविजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है उन्हें जिला जज देहरादून कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जज का निलंबन आदेश जारी हुआ आदेश में कहा गया है सिविल जज अभिषेक श्रीवास्तव के खिलाफ दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ एक अपराध में आरोपी चंद्रमोहन सिटी की निजी वाहन से जाने की शिकायतें मिली हैं चंद्रमोहन पर दर्ज आपराधिक मुकदमे सिविल जज अभिषेक श्रीवास्तव की ही कोर्ट में विचाराधीन है सिविल जज की ओर से आरोप के निजी वाहन का प्रयोग कर परिवारजनों के साथ दिल्ली नोएडा गाजियाबाद जाना संदेह के घेरे में आता है और एक जज की सेवा की नियमावली का उल्लंघन है जज साहब को निलंबित कर दिया और देहरादून जिला जज कार्यालय से अटैच कर दिया है