हल्द्वानी/चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से अब तक 10 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। सूचना पर पहंुची टीम ने मलवे में दबे लोगों की तलाश करनी शुरू कर दी है। वहीं चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे। वही नेता प्रतिपक्ष डाॅ इन्दिरा हृदयेश ने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस कष्ट के समय जनता के साथ खड़ी है। लापता लोगों की खोजबीन हो रही है। मेरी मुख्यमंत्री और डीजीपी से इस बारे में सीधे वार्ता हुई है।