
बिलासपुर/ रामपुर। 26 जनवरी को किसान रैली के दौरान हिंसा में शहीद हुए डिब्बा फार्म के निवासी 25 वर्षीय नवप्रीत सिंह पुत्र साहब सिंह के अंतिम अरदास पर उनके निवास पर जाकर नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हरदेश ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। कृषि काले कानून को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के साथ पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है और इस युवा शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।






















































