
टनकपुर :(चंपावत)l फायर स्टेशन ने अपने साहस, निष्ठा और मानवीय सेवा से एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची सेवा ही सबसे बड़ा सम्मान होती है। वर्ष 2025 में अग्निशमन, आपातकालीन राहत एवं जीव रक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्यों के लिए फायर स्टेशन टनकपुर को उत्तराखंड राज्य का बेस्ट फायर स्टेशन घोषित किया गया।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यह सम्मान मिलना न केवल फायर स्टेशन टनकपुर बल्कि पूरे जनपद चम्पावत के लिए गर्व और आत्मसम्मान का विषय है। जोखिम भरी परिस्थितियों में बिना अपनी जान की परवाह किए, फायर स्टेशन की टीम ने समय रहते कई बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया और संपत्ति की रक्षा की।
इस गौरवपूर्ण क्षण में फायर स्टेशन टनकपुर के अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अमर सिंह अधिकारी को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा चमचमाती ट्रॉफी एवं ₹20,000 की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूरी टीम के अथक परिश्रम, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक है।
फायर ….

स्टेशन की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है कि जब कर्तव्य सर्वोपरि होता है, तब सम्मान स्वयं चलकर मिलता है। जनपदवासियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अग्निशमन विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं