‘ग्राम सभा बनकोट गणाई गगोली’: [पिथौरागढ़[ भव्य रामलीला का आयोजन, ✔️ 16 साल के बाद रामलीला दोबारा शुरू, नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह, भीड़ उमड़ी! ✍️ Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

‘ग्राम सभा बनकोट गणाई गगोली’: [पिथौरागढ़[ भव्य रामलीला का आयोजन, 16 साल के बाद रामलीला दोबारा शुरू, नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह, भीड़ उमड़ी! ✍️ Ashok Gulati editor in chief /सभा बनकोट गणाई गगोली पिथौरागढ़ मैं भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है 16 साल के बाद इस रामलीला को दोबारा शुरू किया गया है रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टरगणेश सिंह बनकोटी जी संयोजक कर्नल राजेंद्र सिंह बनकोटी आदर्श भूतपूर्व प्रधानाचार्य चंचल सिंह बनकटी जी सूबेदार शिवराज सिंह बनकोटी सूबेदार उत्तम सिंह बनकोटी भूतपूर्व खंड अधिकारी उमेद सिंह बनकोटी डॉ नरेंद्र सिंह बनकोटी एमबी पीजी कॉलेज के प्राचार्य भूतपूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी सूबेदार वीरेंद्र सिंह बनकोटी नायक सूबेदार भगवान सिंह बनकोटी रामलीला कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह बनकोटी कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह बनकोटी ग्राम प्रधान बनकोट ग्राम प्रधान पलतोडी बीटीसी मेंबर बनकोट आदि लोगों के देखरेख में भव्य राम की लीला का आयोजन किया गया है हजारों की भीड़ इस रामलीला को देखने के लिए उमड़ी है क्षेत्र की जनता जोर शोर से रामलीला में पहुंच रही है राम दरबार को भेंट करने वालों की कमी नहीं है लाखों के हिसाब से रामलीला बनकोट मे दान दिया जा रहा है रामलीला कमेटी की ओर से जनता का भव्य स्वागत किया गया है और भगवान राम से जनता के घर में धन-धान्य सुख संपत्ति और अच्छे विचार के लिएआग्रह किया गया है|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad