



टनकपुर : दीपावली में उसे समय हड़कंप मच गया, जब पंचमुखी महादेव धर्मशाला के निकट प्रसाद की एक दुकान पर पटाखे की चिंगारी से दुकान धू -धू कर जलने लगी , और विकराल रूप धारण कर लिया, दुकान मैं रखा लाखों का सामान अग्निकुंड में भस्म हो गया, आग की लपेटे से नगर में हड़कंप मच गया फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू पाया।
घटना रात 10:00 बजे मेला क्षेत्र की दुकान पटाखे की चिंगारी से हुई स्वाहा आसपास के लोगों में आग लगने के बाद मची अफरा तफरी लोग पानी लेकर आग बुझाने का करते रहे प्रयास रहे परंतु अग्नि विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर पाया काबू फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग बुझने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस दुकान मालिक राजा सक्सेना ने बताया ₹2 लाख के समान का हुआ नुकसान हुआ है ।
फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर पाया काबू फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग बुझने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस दुकान मालिक राजा सक्सेना ने बताया ₹2 लाख के समान का हुआ नुकसान हुआ है ।




































































