


देहरादून:यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में युवाओं का आक्रोश का बढ़ता जा रहा है,।सीबीआई जांच समेत विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं के देहरादून सहित कई जिलों में धरना प्रदर्शन जारी है!यूकेएसएसएससी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए युवाओं का धरना आज भी जारी है। युवा परीक्षा कैंसिल कराने की मांग पर अड़े हैं। परेड ग्राउंड के पास चल रहे धरने में युवाओं को उनके अलग-अलग नेताओं ने संबोधित भी किया। परेड ग्राउंड के पास सोमवार को धरना शुरू किया गया था। युवा यहां से सीएम आवास कूच करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें वहीं पर रोक लिया था। इसके बाद से दिन-रात युवा वहां पर डटे हुए हैं। उनके एक प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता के लिए बुलाया था। काफी देर हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला और युवा फिर से अपनी मांग पर टिके रहे। लगातार युवाओं की ओर से परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।युवाओं का आरोप है कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच जारी रखे हुए है। अब तक दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दी है। एक पूर्व न्यायाधीश से भी जांच कराने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में युवा अपनी मांगों से हटने को तैयार नहीं हैं, लिहाजा गुरुवार को भी धरने पर डटे रहे। इधर हल्द्वानी में भी युवा आंदोलनकारी डटे हुए हैं, उधर कई जनपदों में भी जूलुस वा प्रदर्शन जारी है,नाराज युवाओं ने निकाला जुलूस, कहा- सरकार ने हमारा भविष्य बर्बाद कर दिया| पिथौरागढ़ में सैकड़ों नाराज युवाओं ने लगातार परीक्षा पेपर लीक होने के विरोध में जुलूस निकाला। युवाओं ने सरकार और आयोग पर भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
बोले- सरकार का सशक्त नकल विरोधी कानून हर परीक्षा में हो जा रहा है फेल
पिथौरागढ़। पेपर लीक होने से नाराज सैकड़ों युवाओं की भीड़ बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरी। युवाओं ने नारे लगाते हुए नगर में जुलूस निकालते हुए सरकार और आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार सशक्त नकल विरोधी कानून बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। पेपर लीक होने से हमारा भविष्य बर्बाद हो गया है। युवाओं ने कहा कि सड़कों पर उतरना हमारा शौक नहीं मजबूरी बन गया है।
जिले भर के युवाओं ने नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कलक्ट्रेट तक सरकार और चयन आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद युवा कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। युवाओं ने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून बनाकर वाहवाही लूटी गई। इस कानून को दरकिनार कर नकल माफिया हर बार पेपर लीक कर हमारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।

































































