
हल्द्वानी:सीबीडीटी द्वारा ऑडिट की तिथि को 30 सितंबर बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है! यह जानकारी अधिवक्ता सुमित गुप्ता हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन दी है., उन्होंने बताया
ऐसे व्यापारी जिनका ऑडिट होना होता है उनकी तिथि पूर्व में 30. सितंबर निश्चित थी।
परंतु वेतन भोगी तथा अन्य व्यक्तियों की आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि 16 सितंबर होने के कारण सभी प्रोफेशनल्स को ऑडिट हेतु उचित समय नहीं मिल पाया था।
तथा इस बार सभी फ़ार्म काफी देरी से जारी किए गए थे।
पूर्व में भी आयकर रिटर्न दाखिल करने में AIS तथा TIS तथा 26AS डाउनलोड करने में काफी समस्याएं आ रही थी. तथा रिटर्न सबमिट करने में भी विभाग की साइट पर काफी दिक्कतें रही है इसी कारण ऑडिट के लिए समय बढ़ाने का आवेदन किया गया था विभिन्न टैक्स बार एसोसिएशन तथा सी ए संगठनों के प्रयासों से डेट का बढ़ना 31 अक्टूबर तक संभव हो पाया है ।
प्रोफेशनल सीबीडीटी के द्वारा समय से आयकर की ऑडिट की तिथि बढ़ानें के लिए धन्यवाद देते हैं। इससे सभी प्रोफेशनल्स को काफी मदद मिलेगी।

































































