
काठगोदाम पुलिस ने 576 पव्वे अंग्रेजी व 15 डिब्बे देशी अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा द्वारा पुलिस टीम ने प्रभावी चेकिंग अभियान के दौरान *02 अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार* किया है।
मामला – 1
रोहित आर्य पुत्र श्री प्रेम राम
निवासी – बागजाला, गोलापार, काठगोदाम
बरामदगी:
576 पव्वे मैक डबल अंग्रेजी रम अवैध शराब स्थान – बागजाला, गोलापार
उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम:
- SI रविंद्र राणा
- कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट
मामला – 2
श्याम आर्य पुत्र श्री प्रकाश चंद आर्य निवासी – बेड़ीखत्ता, जवाहर ज्योति, दमुवाढूगा, काठगोदाम
बरामदगी
15 डिब्बे अवैध अंगूर मार्का की देसी शराब
स्थान – न्यू चिकन शॉप, नियर मित्र कॉलोनी, दमुवाढूगा
उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम:
- SI अरुण राणा
- कांस्टेबल भुवन चंद्र
- कांस्टेबल बसंत कुमार|


































































