
चंपावत 06 अगस्त।
भारी वर्षा के बीच सीडीओ ने किया विभिन्न सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण, त्वरित मरम्मत कार्य के दिए निर्देश
लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र उत्पन्न हालातों का जायजा लेने हेतु मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. जी.एस. खाती ने बुधवार को चंपावत जनपद के ललुआपानी रोड, नरियालगांव रोड, हिंगला देवी रोड, थूम और पुनावे सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सड़कों पर भूस्खलन व मलबा जमा होने की स्थिति का गहन आकलन किया तथा स्थानीय नागरिकों एवं वाहन चालकों से वार्ता कर जमीनी हालात की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने और अवरुद्ध यातायात को प्राथमिकता के आधार पर सुचारु करने के निर्देश दिए।
सीडीओ डॉ. खाती ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की आवाजाही किसी भी स्थिति में बाधित न हो और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बंद पड़े स्क्रबरों को अविलंब चालू करने और मलबा हटाने की मशीनों को संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय इकाइयाँ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और मौसम की हर संभावित चुनौती के लिए तैयार रहें।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के ..
अधिशासी अभियंता एम.सी. पलड़िया ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्गों से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, और शीघ्र ही सभी मार्ग यातायात हेतु सुचारु कर दिए जाएंगे।





















































