breaking गांव की सरकार बनाने को उमड़े मतदाता, स्थानीय मुद्दों, विकास पर वोटिंग का रुझान, बूंदाबांदी सुबह से ही, वोट करने के लिए लगी लंबी लाइन,चंपावत व बाराकोट के मतदान प्रतिशत की मध्यान्ह 12 बजे तक 31.78! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

गांव की सरकार बनाने को उमड़े मतदाता, स्थानीय मुद्दों, विकास पर वोटिंग का रुझान, बूंदाबांदी सुबह से ही, वोट करने के लिए लगी लंबी लाइन,चंपावत व बाराकोट के मतदान प्रतिशत की मध्यान्ह 12 बजे तक 31.78! Ashok Gulati editor in chief/दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत दस बजे तक।
रुद्रपुर – कुल वोटर 93223 – पड़े वोट 17457 – 18.73 फीसदी मतदान
काशीपुर – कुल वोटर 70145 – पड़े वोट 13106 – 18.68 फीसदी मतदान
जसपुर – कुल वोटर – 95323 – पड़े वोट 18987 – 19.92 फीसदी मतदान
कुल वोट – 258691 – पड़े वोट 49550 – 19.15 फीसदी मतदान,विकासखंड चंपावत व बाराकोट के मतदान प्रतिशत की मध्यान्ह 12 बजे तक की सूचना.चंपावत मत प्रतिशत 32.35,बाराकोट मत प्रतिशत 30.11,कुल मत प्रतिशत 31.78,कुमाऊं के हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर में हल्की बूंदाबांदी के साथ मतदान शुरू हुआ। हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलचौड़ में मतदान के लिए लंबी लाइन लगी।चंपावत जिले के चंपावत और बाराकोट ब्लॉक में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में दोनों ब्लॉकों में 10 बजे तक 13.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। टनकपुर में बारिश के बीच भी लोग छतरी लेकर गांव की सरकार बनाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए। चंपावत ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक 14.31 प्रतिशत और बाराकोट में 12.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।10 जिलों के इन विकासखंडों में दूसरे चरण का मतदान
अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।90 वर्षीय दंपति ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, मतदान कर किया सभी को प्रेरित

90 वर्षीय दंपति श्री लीलाधर उप्रेती एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी, ग्राम हल्दूचौड़ दीना के निवासी, ने आज प्राथमिक विद्यालय दीना (हल्दूचौड़) स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उन्नत आयु के बावजूद उनका उत्साह सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad