



चंपावत 27 जुलाई।
चंपावत : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन – 2025 के द्वितीय चरण के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित संपादन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। इसी क्रम में, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने रविवार रात्रि को विकासखंड चम्पावत के अंतर्गत सिलिंगटाक ग्राम पंचायत और रा. प्रा. पा. लटोली में स्थापित मतदान केंद्रों का रात्रि निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रों पर मतदान से पूर्व की सभी व्यवस्थाओं – रात्रि विश्राम की सुविधा, बिजली, शौचालय, पेयजल आदि का विस्तारपूर्वक जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर मतदान कर्मी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का अवसर मिले। मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार का दबाव, भय या अव्यवस्था न हो — यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रात्रि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर प्रशासनिक और पुलिस टीमें तत्परता से कार्रवाई करें।





















































