

पीलीभीत: बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव शिव नगर गौंटिया में एक दर्दनाक घटना हुई। एमहिला की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला कमरे के अंदर झाड़ू लगा रही थी, बक्से के नीचे सांप छुपा बैठा था , जैसे ही महिला ने बक्से के नीचे झाड़ू लगाया उसके हाथ में डंस लिया। परिजन महिला को तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।…
परिजनों में शोक की लहर है, इस घटना से सदमे में हैं। महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

























































