
चंपावत 01 जुलाई l
मानसून अवधि में जलभराव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद के उन सभी क्षेत्रों में, जहाँ अतिक्रमण के कारण जल की निकासी बाधित होती है, वहाँ संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे अवैध निर्माणों को चिन्हित कर नियमानुसार तत्काल हटाया जाए, जिससे वर्षा काल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका/नगर पंचायत) एवं अधिशासी अभियन्ता (लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, आदि) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण की स्थिति का भौतिक निरीक्षण कर स्वयं मौके पर उपस्थित रहते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनसामान्य को पूर्व में ही सूचित कर आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही की जाये, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या जन असंतोष की स्थिति न उत्पन्न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दण्डात्मक नहीं, बल्कि मानसून के दौरान जन जीवन की सुरक्षा और सामान्य गतिविधियों की सुचारुता को बनाये रखना है।

























































