




स्योहारा, धामपुर: [बिजनौर] पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट मोहम्मद आलम खान नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया , यह जानकारी संगठन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई|पत्रकार प्रेस परिषद भारत उत्तर प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव द्वारा जरिए एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट मोहम्मद आलम खान स्योहारा प्रभारी पत्रकार डे टाइम्स को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनसे 10 दिन के भीतर कार्यकारिणी बनाने के लिए कहा गया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है श्री खान के बनने से बिजनौर जनपद और मजबूत होगा।























































