‘देखिए श्रद्धालु ‘नाक’ में कपड़ा लगाकर चल रही है, कौन झूठ लेयगा इस तस्वीर को’.?








टनकपुर: [चंपावत] ‘विख्यात पूर्णागिरी मेले’ में गंदगी का अंबार, श्रद्धालुओं मैं गंदगी के संदर्भ में क्या कहा जुबानी सुनिए! ग्राउंड जीरो से चमन भादरिया/राजीव गुप्ता की रिपोर्ट लाइव जिला चंपावत के पूर्णागिरि धाम में टनकपुर नगर में पार्किंग की व्यवस्था एक कूड़े के ढेर में नगर पालिका परिषद द्वार की जा रही है इस जगह पर नगर का सारा कूड़ा …..






डाला जाता है और इसी जगह को पार्किंग की व्यवस्था के लिए उपयोग किया जा रहा है सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिए नेपाल को जाने वाले रास्ते में यह पार्किंग उपलब्ध है जो की कूड़े के ढेर में यात्रियों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए मजबूर है, दूर-दूरस आने वाले श्रद्धालु में जबरदस्त नाराजगी है, उनका कहना था कि विख्यात पूर्णागिरि मेले मैं गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बीमारी फैलने की आशंका है।