

चम्पावत : जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को 6वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रवि शंकर (से० नि० मुख्य सचिव) की अध्यक्षता तथा सदस्यों पी० एस० जंगपांगी व एम सी जोशी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन हुआ।…



आयोग के अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि राज्य को प्राप्त वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने स्थानीय निकायों द्वारा टैक्स कलेक्शन को प्रभावी बनाने पर बल दिया तथा केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में शहरी विकास को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने की बात कही गई। आयोग ने सुझाव दिया कि GIS तकनीक का उपयोग कर आगामी 20 वर्षों के लिए भूमि उपयोग व ग्रोथ पैरामीटर्स के आधार पर एक व्यापक योजना बनाई जाए।
आयोग अध्यक्ष ने नगर निकायों को सलाह दी कि वे सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर अपनी आय के स्रोत बढ़ाएं। उन्होंने निकाय निधियों के बेहतर उपयोग हेतु निकायों को प्रेरित होकर कार्य करने की आवश्यकता बताई।
पिरुल ब्रिकेटिंग की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, SHG (स्वयं सहायता समूह) को आत्मनिर्भर बनाने, तथा नगर निकायों द्वारा इसमें सक्रिय भूमिका निभाने की भी आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही, उन्होंने सामुदायिक परिसंपत्तियों (Community Assets) के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चंपावत मास्टर प्लान @2040 के अंतर्गत विभिन्न अवस्थाना आदि सुविधाओं को विकसित करने हेतु अनेक विकास कार्य किए जाए । ताकि चंपावत और लोहाघाट के भविष्य के विकास को एक सुनियोजित ढांचा मिल सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जनपद में पब्लिक लाइब्रेरी विकसित की जाए इस हेतु जनपद के राजकीय विद्यालयों को विद्यालय समय के पश्चात पब्लिक लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा सकता है इस दिशा में भी कार्य करें।
इसके अलावा उन्होंने बैठक में कहा कि जिले में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (कूड़ा निस्तारण) हेतु भी ग्राम स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल सहित यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पंत, हरेंद्र बिष्ट, हरीश कर्नाटक आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।























































