

हल्द्वानी : पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट को जिला नैनीताल अध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह जानकारी पत्रकार प्रेस परिषद भारत उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी । पत्रकार प्रेस परिषद भारत उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कुमाऊं के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेक बिष्ट को नैनीताल जनपद का अध्यक्ष नियुक्त किया है, उन्होंने कहा कि श्री बिष्ट के संगठन में जोड़ने से जनपद नैनीताल और मजबूत इकाई बनेगी। दूसरी तरफ नवनियुक्त चंद्रेक बिष्ट ने प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल मैं संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।






















































