बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल की खबर का हुआ जोरदार असर, शासन ने लिया संज्ञान, कमलावा गांजा मैं चल रही अवैध माइंस फक्ट्री सील!

खबर शेयर करें -

”कमलावा गांजा गिरजा बिहार मैं चल रही अवैध माइंस से निकलता जहरीला धुआं’.

हल्द्वानी: देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल की खबर का हुआ जोरदार असर, शासन ने लिया संज्ञान, कमलावा गांजा मैं चल रही अवैध माइंस फक्ट्री सील|समरणीय है कि विगत दिनों देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल एवं समाचार पत्र ने शीर्षक हल्द्वानी ”कमलावा गांजा गिरजा बिहार किसके आदेश पर चल रही है यह अवैध स्टोन क्रेशर फैक्ट्री ‘को प्रमुखता से खबर चलाई, एवं समाचार पत्र में प्रकाशित किया था, खबर चलने के पश्चात शासन ने गंभीरता से लिया, जांच के लिए एक टीम जिला प्रशासन नैनीताल नाम मौके पर भेजी, पाया कि क्रेशर अवैध रूप से चल रहा है, तत्काल सील कर दिया गया, जांच मैं आए सर्वेयर विनोद डालाकोटी ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल एडिटर इन चीफ अशोक गुलाटी को बताया कि बंद पड़ी स्टील फैक्ट्री के बगल में 1985 में डीपी प्लांट की स्वीकृति थी , डीएम के माध्यमसे भंडारे की अनुमति थी, परंतु फैक्ट्री मालिक ने इसकी आड़ में प्लांट लगा दिया, जो वास्तविक रूपसे अवैध था , उसकी सील कर दिया गया है, फैक्ट्री मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जांच अधिकारी टीम में सर्वेयर विनोद डालाकोटी , इंस्पेक्टर अनिल मुनियाल, राजस्व निरीक्षक एनसी राणा सहित अधिकारियों की टीम थी। इससे पूर्व जब फैक्ट्री में जांच अधिकारी की टीम पहुंची, हड़कंप मच गया, फैक्ट्री मैं काम कर रहे हो कर्मचारी रफू चक्कर हो गए, ध्यान देने की बात यह है कि इस अवैध फैक्ट्री चलने से सैकड़ो हरे भरे पेड़ पर्यावरण की चपेट में आ गए, इसकी भरपाई कैसे होगी? ? मजेदार बात यह है कि जब जांच अधिकारी से पूछा गया जंगल मैं कट रहे पेड़ों के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर पल्लू झाड़ लिया, यह मामला वन विभाग का है उनसे पूछिए। अब देखना यह होगा, खान विभाग क्या कार्रवाई करता है, या फिर इस मामले को ठंडा बरसे में डाल देता है, …..

इस पर हमारी नजर रहेगी, वन विभाग के अधिकारी अभी भी चैन बंसी बजा रहे हैं, और पर्यावरण को नष्ट होते देख रहे हैं और सरेआम जंगलसे पेड़ कट के जा रहे हैं। बरहाल गिरजा बिहार के वासियों ने यह अवैध स्टोन क्रशर सील होने से राहत की सांस ली है, उन्होंने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल एवं समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad