रोमांटिक रहा अध्यक्ष का चुनाव, आखिर ' हेड टेल' से विजय हुए 'तनेजा'
‘नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास तनेजा’..





गदरपुर उधम सिंह नगर संवाददाता शान ए पंजाब फैमली रेस्टोरेंट में मीडिया क्लब के चुनाव को संम्पन्न कराया गया।यह आपको बता दे कि मीडिया क्लब तो बने लगभग ढाई वर्ष पूर्ण हो गए है इसी के चलते आज पुनः चुनाव प्रक्रिया को किया गया।नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप फुटेला ,जुल्फेकार अली सहित मीडिया क्लब के संरक्षक काजल राय को चुनाव प्रभारी बनाया गया।शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें मीडिया क्लब के चलते तीस पत्रकारों ने अपने मत का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश पाल एवं विकास तनेजा ने नामांकन किया।मतदान के पश्चात अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों को 15 15 मत मिले जिसका परिणाम पहले टाई हुआ जिसका परिणाम बाद में ट्रांस करके किया गया जिसमें विकास तनेजा अध्यक्ष बने ।वही उन्होंने कहा कि पत्रकारों का धन्यवाद है जिन्होंने दोनों ही प्रत्याशियों को समान प्यार व सम्मान दिया। वही महामंत्री पद पर किशन गुप्ता विजयी रहे व कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निशांत सिंघल को चुना गया।नवनियुक्त पदाधिकारियों को मीडिया क्लब के पत्रकारों ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वही नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर काजल राय,एल बी राय,प्रकाश हितकारी, दुलाल चक्रवर्ती, संजीव गाईन, विभूति मंडल, बृज किशोर, राहुल विश्वास, अमित सक्सेना, नैनी बरई, देवेंदु राय, मुकेश पाल, नितिन छाबड़ा, राकेश अरोरा, सागर गाबा, गौरव बत्रा, अरुण नागपाल,सागर धमीजा, सचिन गुप्ता, निशांत सिंघल, विपुल आर्य,किशन गुप्ता, रामपाल ठाकुर,उमर अली,रिंकू शर्मा,रिजवान अख्तर, शिवम छाबड़ा, शाहनूर अली, विकास तनेजा, मोहम्मद रिहान, अवनींद्र आर्य, राजेन्द्र छाबड़ा सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।।






















































