
ब्रेकिंग न्यूरिया [पीलीभीत विशेष संवाददाता पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) का बरेली मंडल स्तरीय सम्मेलन 11 अप्रैल शुक्रवार को होगा, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे|पत्रकारों को जानकारी देते हुए पत्रकार प्रेस परिषद (भारत] जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम ने बताया कि बरेली मंडल का सम्मेलन 11 अप्रैल शुक्रवार को न्यूरिया पीलीभीत ए,एच टिंबर टनकपुर रोड नूरिया में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसिफ अली, वशिष्ठ अतिथि नव नियुक्त पत्रकार प्रेस परिषद उत्तर प्रदेश संरक्षक अब्दुल हमीद नूरी. पत्रकार प्रेस परिषद राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शैलेन्द्र नगाइच होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से पत्रकार गण समाजसेवी सम्मिलित होंगे, सम्मेलन का उद्देश्य पत्रकारों के ऊपर बढ़ते उत्पीड़न, पत्रकारों की समस्या, और पत्रकार प्रेस परिषद भारत द्वारा पत्रकारो के हित मैं किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी, सम्मेलन 12:00 शुरू होगा, 2:00 बजे भोजन अवकाश होगा। 3:00 कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा तथा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। और सम्मानित सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किया जएगा।






















































