breaking Tanakpur Champawat टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ,सांसद एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन! ✔️यात्रियों ने क्या कहा सुनिए @ चमन सिंह भादरिया ब्यूरो चीफ /राजीव गुप्ता संवाददाता ki report live

खबर शेयर करें -

टनकपुर। [चंपावत] मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा जनपद चंपावत के विकास में रविवार को नया अध्याय जुड़ गया। चंपावत वासियों को टनकपुर से दोराई तक जाने के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखा करके ट्रेन का शुभारंभ कर टनकपुर दोराई एक्सप्रेस ट्रेन 15092/15091 को रवाना करेगें। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी डीआरएम वीना सिंह, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 15092/15091 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का नियमित संचलन 30 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को (सप्ताह में चार दिन) तथा दौराई से 31 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को (सप्ताह में चार दिन) किया जायेगा।
15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस नियमित रूप से 30 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को (सप्ताह में चार दिन) टनकपुर से 18.20 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.45 बजे, पीलीभीत जं0 से 19.27 बजे, भोजीपुरा जं0 से 20.05 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.20 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली जं0 से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी जं0 से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस जं0 से 09.40 बजे, फुलेरा से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर जं0 से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस नियमित रूप से 31 मार्च, 2025 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को (सप्ताह में चार दिन) दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर जं0 से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा से 18.00 बजे, रिंगस जं0 से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी जं0 से 22.05 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं0 से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.35 बजे, बरेली सिटी से 06.50 बजे, इज्जतनगर से 07.06 बजे, भोजीपुरा जं0 से 07.21 बजे, पीलीभीत जं0 से 07.58 बजे तथा खटीमा से 08.45 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी। इस अवसर पर …

भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहतास अग्रवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, हेमा जोशी, …

पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, पूरन मेहरा, कमलेश भट्ट, रुचि धस्माना, किरण देवी तुलसी कुंवर, हरिश्चंद्र हैसियत सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad