ब्रेकिंग टनकपुर: [चंपावत] पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] इकाई का हुआ गठन, सर्वसम्मति से आबिद हुसैन सिद्दीकी बने अध्यक्ष!

खबर शेयर करें -

‘परिषद पत्रकारों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा’: प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी..

टनकपुर: [चंपावत] पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी के जनपद चंपावत आगमन पर टनकपुर में पत्रकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही टनकपुर तहसील इकाई की नई कार्यकारिणी को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारों की एक बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकी को टनकपुर तहसील इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। निवर्तमान अध्यक्ष नवीन भट्ट के कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें जिला कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है।
राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष ने आबिद हुसैन सिद्दीकी से 10 दिन के अंदर कार्यकारिणी बनाने को कहा है। इस मौके पर पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे भारत में एकमात्र ऐसा पत्रकार संगठन है जो पत्रकारों के हितों एवं उनकी समस्याओं के लिए हमेशा कार्य करता है। इसके अलावा परिषद अपने सदस्यों को सवा 2 लाख का निशुल्क की बीमा देता है। 28 राज्य में पत्रकार परिषद सक्रिय रूप में कार्य कर रहा है 18000 से अधिक विद्वान एवं जाने वाले पत्रकार इस संगठन से जुड़े हैं। संगठन उत्तराखंड में भी पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद पत्रकारों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा पत्रकार उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकी ने टनकपुर नगर क्षेत्र तहसील इकाई का सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पत्रकारों के हित के लिए कार्य करने की बात कही है। इस अवसर पर अध्यक्ष आबिद हुसैन का पत्रकारों ने …..

स्वागत करते हुए बधाई दी बैठक का संचालन पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्य शुभम गौड़ ने किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद प्रदेश महासचिव भरत सिंह चुफाल, शंकर जोशी, चमन भदोरिया, मयंक पंत, नवीन भट्ट, विनोद जोशी, राजीव गुप्ता, लईक अहमद, रोहित उप्रेती उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad