








रुद्रपुर :सेवा, सुशासन और विकास के प्रति समर्पित आदरणीय धामी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के तीन सफलतम वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रुद्रपुर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं ऊधम सिंह नगर प्रभारी मंत्री माननीय गणेश जोशी द्वारा द्वीप प्रज्वलित, व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के मार्ग दर्शन मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami के नेतृत्व में, उत्तराखंड ने बीते तीन वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। समान नागरिक संहिता, सख्त नकलरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, और दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन को सशक्त बनाया गया है।
राज्य में कनेक्टिविटी को मजबूती देने के लिए सड़क, रेल और रोपवे निर्माण में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। धार्मिक स्थलों के पुनर्विकास, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और होम स्टे योजना जैसी पहलों से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। साथ ही, छात्रवृत्ति योजनाओं, खेल सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से युवाओं और नागरिकों को बेहतर अवसर मिले हैं।
उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है|






















































