ब्रेकिंग चंपावत:सेवा, सुशासन और विकास के 3 गौरवशाली वर्ष,पिछले तीन साल के भीतर राज्य में सेवा और सुशासन के नए आयाम गढ़े हैं: मुख्यमंत्री धामी Ashok Gulati editor in chief/Chaman bhujariya buro chief

खबर शेयर करें -

चंपावत 23 मार्च |

✔️सेवा, सुशासन और विकास के 3 गौरवशाली वर्ष

प्रदेश में वर्तमान सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जनपद में भव्यता से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिस के तहत रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय के गोरल चौड़ मैदान में आयोजित हुए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित कर उनका अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया।

सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को गोरल चौड़ मैदान में जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया।

इससे पूर्व जनपद चंपावत पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, माननीय उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति, उत्तराखण्ड सरकार दीपक मेहरा का स्वागत पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर तथा पारंपरिक छोलिया नृत्य द्वारा किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों तथा समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोहा।
वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रदेश की जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया।
उन्होंने कहा कि तीन साल पहले राज्य की जनता ने प्रत्येक पांच साल में सरकार बदलने का मिथक को तोड़ भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि सीएम पद की शपथ लेने के दौरान ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी न बना दें तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। कहा कि उसके बाद से अभी तक उन्होंने विकल्प रहित संकल्प पर काम करने का प्रयास किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। कहा कि पिछले तीन साल के भीतर राज्य में सेवा और सुशासन के नए आयाम गढ़े हैं। पिछले तीन साल के दौरान राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य,उद्योग, कृषि, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में तमाम विकास कार्य किए। तीन वर्षों में औद्योगिक नीति, स्टार्टअप नीति सहित तमाम नीतियों पर काम किया गया। कहा कि पलायन से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। श्री धामी ने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी सशक्त बनाने का काम किया है।
श्री धामी ने अपने कार्यकाल में लागू किए गए महत्वपूर्ण कानूनों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC), भू-कानून, दंगा निरोधक कानून और नकल विरोधी कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। सीएम धामी ने कहा, “यूसीसी का उत्तराखंड में सफलतापूर्वक लागू होना एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे राज्य में समानता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि भू-कानून में किए गए संशोधनों से राज्य में बाहरी लोगों द्वारा अवैध भूमि खरीद पर रोक लगेगी। वहीं, दंगा निरोधक कानून से राज्य में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव होगी। नकल विरोधी कानून को लेकर धामी ने कहा कि इससे सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता बनी है और नकल माफिया पर लगाम कसी गई है। जिससे प्रशिक्षार्थियों का चयन हो रहा है और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों का ही परिणाम है कि उत्तराखंड प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से आगे बढ़ रहा है तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन के तहत उत्तराखंड जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल होगा।

प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। मा0 मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में आर्थिक विकास को लेकर कहा कि उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। “राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं के चलते प्रदेश में आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में फिल्म नीति को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड में अधिक फिल्मांकन हो और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलें। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार धार्मिक, सांस्कृतिक और साहसिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दीपक मेहरा एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 गौरवशाली वर्ष विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।
उन्होंने कहा कि यह तीन वर्ष देवभूमि के लिए शानदार, ऐतिहासिक और इतिहास निर्माण करने वाला रहा। उन्होंने कहा कि मा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है साथ ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा समाम योजना के अंतर्गत गोल्जू किसान उत्पादक संघ (एफपीओ) को 75 प्रतिशत अनुदान पर एक ड्रोन वितरित किया गया।
समाम योजना के अंतर्गत ही फार्म मशीनरी बैंक झालाकुड़ी के समूह जय भूमियाल देवता स्वयं सहायता समूह को तीन पावर वीडर, तीन आटा चक्की तथा एक ब्रश कटर 80 प्रतिशत के अनुदान पर वितरित किया गया।
उद्योग विभाग द्वारा शिल्पी पेंशन योजना के तहत शिल्पियों को चेक वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 17 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

बाल विकास विभाग द्वारा बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नंदा गौरा तथा महालक्ष्मी किट के पांच लाभार्थियों में मां लक्ष्मी किट का वितरण किया गया।

पशुपालन विभाग द्वारा बॉयलर फार्म योजना अंतर्गत जनपद के पांच कृषकों को 60 हजार रुपए धनराशि का चेक वितरण किया गया तथा जनपद की पांच कृषकों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त विकास खंड चंपावत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 11 लाभार्थियों को 6- हजार रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य सिविर लगाए गए।इसके अतिरिक्त राजस्व, विद्युत, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता राष्ट्रीय आजीविका मिशन, श्रम विभाग, खाद्य विभाग, आयुर्वेदिक, खेल, वन विभाग, रेशम आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत प्रशासक श्रीमती ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत तथा अन्य समस्त जनप्रतिनिधियों ने सरकार की 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर अपने-अपने विचार रखें।

आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, टनकपुर दीपक रजवार, नगर पालिका अध्यक्ष चंपावत प्रेम पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा विपिन कुमार, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, लोहाघाट नेहा ढेक, बड़कोट विनीता फर्त्याल, पाटी सुमनलता, जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, नितेश डांगर सहित जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी, कार्मिक तथा हजारों संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad