”रिद्धिम अग्रवाल आईजी कुमाऊं, 2005 बैच की IPS अधिकारी IG रिद्धिम अग्रवाल (IPS officer IG Riddhim Agarwal) इससे पूर्व को अपर सचिव गृह से विशेष सचिव गृह थी, उनके बेहतरीन कार्य और संवेदनशीलता के चलते उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है. बता दें कि IG रिद्धिम अग्रवाल समय एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में एसडीआरएफ ने कई मुकाम हासिल किए हैं. साथ ही सर्च एंड रेस्क्यू में कई ख्याति हासिल की है. इसी के बदौलत आज उत्तराखंड में आपदा के दौरान (Disaster in Uttarakhand) सर्च एंड रेस्क्यू में पहले के मुकाबले ज्यादा रिकवरी देखी गई है. जिसमें डिजास्टर मोटिलिटी रेट भी काफी कम हुआ है. वही इसके अलावा गृह विभाग की कई योजनाओं को लेकर रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें गृह विभाग में अपर सचिव गृह से प्रमोट कर के विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई, अब शासन ने उन्हें आईजी कुमाऊं बनाया गया है!”

Dehradun: देर रात पुलिस महकमे तबादले, रिद्धिम अग्रवाल आईजी कुमाऊं, योगेंद्र रावत को कार्मिक का चार्ज; सहित 5 IPS और 5 PPS अफसर के ट्रांसफर! Ashok Gulati editor in chief%निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे। आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।शासन ने सोमवार रात पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी अब रिद्धिम अग्रवाल देखेंगी। जबकि आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे।निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे। आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। सुरजीत सिंह पंवार अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी निभाएंगे।इसी तरह काफी समय से रिक्त चल रही जीआरपी एसपी की जगह अब अरुणा भारती को जिम्मेदारी मिली है। एएसपी जगदीश चंद अब एएसपी नैनीताल होंगे। वहीं लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। यह प्रभार अभी तक वायरलेस सेवा के मुकेश ठाकुर के पास चल रहा था। उधर, उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह अब एसटीएफ देहरादून में रहेंगे।






















































