Bageshwar: [सराहनीय]सड़क किनारे गिरे बैग को पुलिसकर्मी ने सम्बन्धित स्वामी को लौटाकर वापस दिलाई चेहरे की मुस्कान!

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ- साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। आज कानि0 चालक नैन राम को घिँगारूतोला के पास सड़क किनारे गिरा हुआ एक बैग मिला उक्त बैग को चैक करने पर बैग में कपडे एवं अन्य आवश्यक सामान रखा गया था l आरक्षी चालक नैन राम द्वारा इमानदारी/मानवता का परिचय देते हुए उक्त बैग के स्वामी के बारे में पता लगाया तो बैग पूजा देवी पत्नी दलीप कुमार निवासी मण्डलशेरा बागेश्वर का होना पाया गया जिस पर आरक्षी द्वारा सम्बंधित से संपर्क कर थाना कांडा मे बुलाकर बैग को मय सामान के पूजा के सुपुर्द किया गया l

उक्त महिला द्वारा बताया गया की वह बुलेरो वाहन में बैठकर कांडा की तरफ जा रही थी तो रास्ते में उनका बैग गिर गया जिसका पता उनको नहीं चला l

महिला द्वारा अपना बैग वापस पाकर खुशी व्यक्त की गई एवं आरक्षी चालक नैन राम द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

   
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad