टनकपुर: [चंपावत] आरएसएस द्वारा एक कार्यक्रम चलाया गया, देश की जनता को आहान किया गया कि वह जागो ग्राहक जागो!✍️ चमन भदौरिया, राजीव गुप्ता की रिपोर्ट लाइव / टनकपुर चंपावत आज चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर में आरएसएस के द्वारा एक कार्यक्रम चलाया गया जिसका बिंदु था अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से देश की जनता को आहान किया गया कि वह जागो ग्राहक जागो इसका उद्देश्य यही था कि देश की जनता जागरूक हो कुछ भी सामान वह बाजार से ले उसका उसका बिल प्राप्त करें जिससे सरकार को जो टैक्स है वह प्राप्त हो जिस देश के विकास का निर्माण हो इस सभा में उपस्थित महाराष्ट्र पुणे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिना दीक्षित देहरादून से विनोद नौटियाल जी उत्तराखंड राज्य के प्रमुख सूचना …
आयुक्त पूर्व महाधिवक्ता रुद्रपुर से लखन सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ हेमंत डॉक्टर और भूपेंद्र गंगवार उपाध्याय डॉक्टर दिनेश प्रांत पर्यावरण प्रमुख और आरएसएस के विभिन्न सदस्य ने इसमें भाग लिया इस कार्यक्रम का संचालन टनकपुर के डॉक्टर देवी दत्त जोशी ने किया जो की अध्यक्ष है।